आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

12 सितंबर 2010

कोटा गोशाला में १७ गायों की म़ोत से भाजपा भडकी

कोटा नगर निगम की बन्दा धर्मपुरा स्थित गोशाला में कल १७ गायों की म़ोत होने से भाजपा कोंग्रेस महापोर के खिलाफ भडक गयी हे हालत यह हें के भाजपा ने महापोर रत्ना जेन और न्त्री शांति कुमार धारीवाल के खिलाफ प्रदर्शन का एलान किया हे , निगम की गोशाला में डोक्टर हे कर्मचारी हें और चारे पानी का बजट हे फिर भी वहां गायों का इस तरह से अचानक मर जाना गम्भीर बात हे कहीं ना कहीं प्रशासनिक लापरवाही तो हुई हे लेकिन महापोर जी हें के मानने को तय्यार नहीं हें राजस्थान में पोलिथीन कई दिनों से प्रतिबंधित हे फिर भी महापोर जी कहती हें के गायें पोलिथीन के कारण मरी हें वेसे मृत गायों का पोस्टमार्टम भी करवाया गया हे लेकिन म़ोत के कारणों का पता नहीं लगा हे ।
भाजपा महापोर के कार्यकाले में भी इस गोशाला की सेकड़ों गायें बेमोत मारी गयी थीं जब कोंग्रेस के लोगों ने हंगामा किया था अब भाजपा को मोका मिला हे गायों की म़ोत पर कोंग्रेस हो चाहे भाजपा हो दोनों हर बार राजनीति करते हें लेकिन गायों को बचाने के लियें अब तक किसी भी राजनितिक पार्टी ने कोई विचार विमर्श नही किया हे नाही अधिकारीयों ने सिकी पुनराव्रत्ति रोकने के लियें कोई कारगर योजना बनाई हे गायों की मोटे कुप्रबंध के चलते हो रही हें और भाजपा हो चाहे कोंग्रेस सभी गायों की इन मोतों पर राजनीति कर रहे हें सर्वदलीय कोई बैठक के कोई समिति का गठन नहीं कर रहे हें ताके सभी लोग मिलकर गायों की जान बचाएं यकीन विपक्ष को सुझावों से किया वोह तो गलतिया करवाकर सत्ता पक्ष को घेरने की ही राजनीति करता हे जो शर्मनाक हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

3 टिप्‍पणियां:

  1. राजनेता चाहे तो अपने बाप की मौत पे भी राजनीति कर सकते है ..

    मुस्कुराना चाहते है तो यहाँ आये :-
    (क्या आपने भी कभी ऐसा प्रेमपत्र लिखा है ..)
    (क्या आप के कंप्यूटर में भी ये खराबी है .... )
    http://thodamuskurakardekho.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  2. gau-shalame gaay mar jaye, yah sanchalakon ke liye sharmnaak hai. yah apradha hai. beshak gaay ko jo chara khilaya gaya hoga, usame jahar aadi hoga. ek sath itani gaye kaise mar sakatee hain..?mugalkal mey go hatya ko manav-hatyaa jaisa aparadh mana jata tha. vah kanoon fir se lagoo ho. aur nakali gau-sevako ko dandit kyaa jaye.

    जवाब देंहटाएं

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...