जो पैदा हुआ हे
उसे एक दिन
मरना हे
यह सब
जानते हें ,
फिर भी
कुछ
अनजान हें ऐसे
जो कायरों की तरह
जीते हें
हाँ जीते हें
लेकिन ऐसे
लोग
रोज़ और रोज़
मरते हें
उन्हें मरना हे
वोह यह जानते हें
देखों ना
उन समझों को
वोह
जिंदगी के
इस सच को
कहां मानते हें
रोज़ तडपते हें
रोज़ मरते हें
यही हें
जिनके जीने से
समाज और देश
मर रहा हें
यही
सच हे
जो आप भी
जानते हें
हम भी
जानते हें।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
15 सितंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
5000 साल पहले युधिष्ठर से यक्ष ने यहीं प्रश्न किया था कि दुनिया का सबसे बड़ा आश्चर्य। युधिष्ठर ने कहा कि सबको पता है कि एक दिन मप जाना है फिर भी लोग अनेक कुकर्म करते हैं। तो
जवाब देंहटाएंसब जानते हैं मर जाना है
ठिकान पल का नहीं, समान 100 साल का...
फिर भी लोग धर्म के नाम पर निर्दोषों की बलि चढ़ा देते हैं....
जवाब देंहटाएं