आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 सितंबर 2010

सब जानते हें जो पैदा हुआ हे उसे मरना हे

जो पैदा हुआ हे
उसे एक दिन
मरना हे
यह सब
जानते हें ,
फिर भी
कुछ
अनजान हें ऐसे
जो कायरों की तरह
जीते हें
हाँ जीते हें
लेकिन ऐसे
लोग
रोज़ और रोज़
मरते हें
उन्हें मरना हे
वोह यह जानते हें
देखों ना
उन समझों को
वोह
जिंदगी के
इस सच को
कहां मानते हें
रोज़ तडपते हें
रोज़ मरते हें
यही हें
जिनके जीने से
समाज और देश
मर रहा हें
यही
सच हे
जो आप भी
जानते हें
हम भी
जानते हें।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

2 टिप्‍पणियां:

  1. 5000 साल पहले युधिष्ठर से यक्ष ने यहीं प्रश्न किया था कि दुनिया का सबसे बड़ा आश्चर्य। युधिष्ठर ने कहा कि सबको पता है कि एक दिन मप जाना है फिर भी लोग अनेक कुकर्म करते हैं। तो
    सब जानते हैं मर जाना है
    ठिकान पल का नहीं, समान 100 साल का...

    जवाब देंहटाएं
  2. फिर भी लोग धर्म के नाम पर निर्दोषों की बलि चढ़ा देते हैं....

    जवाब देंहटाएं

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...