आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

24 सितंबर 2010

कोमन वेल्थ में भ्रस्टाचार और अव्यवस्था कोमन हे

दिल्ली में आयोजित कोमन वेल्थ गेमों की त्य्यारियों और मेजबानी के मामले में एक बात कोमन हे यहाँ सर्वत्र अव्यवस्था और भ्रष्टाचार हे , कहते हें के भारत ने कोमन वेल्थ गेम की मेजबानी के लियें अंतराष्ट्रीय स्तर पर लोगों को करोड़ों डोलर की रिश्वत दी हे आखिर इस मेजबानी के लियें रिश्वत देने के पिहे क्या ओचित्य था यह तो खुद प्रधानमन्त्री जी ही जाने लेकिन खुद प्रधानमन्त्री जी ने अब तो साफ़ तोर पर मान लिया हे के उनके मंत्री और सभी नेता इस नाम पर खुल कर भ्रस्टाचार फेला रहे हें और इसीलियें आज देश कोमन वेल्थ गेम के मामले को लेकर चल रहे प्रबन्धन और भ्रस्ताचार को लेकर विश्व स्तर पर बदनाम हो रहा हे एक तरफ जनता दुखी अरबों रुपयों की बर्बादी और नतीजे के नाम पर कुछ नहीं हाँ यह बात दूसरी हे के अफसर और मंत्रियों के इस गेम के नाम पर मजे हो रहे हें लेकिन जनता और देश को तो इससे कुछ भी मिलने वाला नहीं हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

2 टिप्‍पणियां:

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...