तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
24 सितंबर 2010
कोमन वेल्थ में भ्रस्टाचार और अव्यवस्था कोमन हे
दिल्ली में आयोजित कोमन वेल्थ गेमों की त्य्यारियों और मेजबानी के मामले में एक बात कोमन हे यहाँ सर्वत्र अव्यवस्था और भ्रष्टाचार हे , कहते हें के भारत ने कोमन वेल्थ गेम की मेजबानी के लियें अंतराष्ट्रीय स्तर पर लोगों को करोड़ों डोलर की रिश्वत दी हे आखिर इस मेजबानी के लियें रिश्वत देने के पिहे क्या ओचित्य था यह तो खुद प्रधानमन्त्री जी ही जाने लेकिन खुद प्रधानमन्त्री जी ने अब तो साफ़ तोर पर मान लिया हे के उनके मंत्री और सभी नेता इस नाम पर खुल कर भ्रस्टाचार फेला रहे हें और इसीलियें आज देश कोमन वेल्थ गेम के मामले को लेकर चल रहे प्रबन्धन और भ्रस्ताचार को लेकर विश्व स्तर पर बदनाम हो रहा हे एक तरफ जनता दुखी अरबों रुपयों की बर्बादी और नतीजे के नाम पर कुछ नहीं हाँ यह बात दूसरी हे के अफसर और मंत्रियों के इस गेम के नाम पर मजे हो रहे हें लेकिन जनता और देश को तो इससे कुछ भी मिलने वाला नहीं हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
बहुत अच्छी प्रस्तुति।
जवाब देंहटाएंcwg not for game for shame in india
जवाब देंहटाएं