तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
10 सितंबर 2010
जो दूसरों को कहते थे भ्रष्ट आज वोह खुद महा भ्रष्ट हें
राजस्थान सरकार में सर्वर्श्रेष्ट महा भ्रष्ट मंत्री बाबूलाल नागर जो सारी दुनिया को भ्रष्ट भ्रष्ट कह कर रिश्वत बटोरते रहे हें आज खुद ही भ्रष्टाचार के घेरे में हें एक अकेले बाबूलाल नगर ऐसे मंत्री हे जो खुद और इनके रिश्तेदारों के साथ मिलकर गहलोत मंत्रिमंडल के लियें मुसीबतें खड़ी करते रहे हें , इनके कार्यकाल में सरकारी सप्लाई गड़बड़ाई ,दूध डेयरी झालावाड में कोटा में मिलावटी दूध पकड़ा गया जयपुर के गोदामों में शराब भरवा दी गयी कुल मिलाकर बाबूलाल नागर कदम कदम पर भ्रस्ताचार की मिसाल बन गये मुझे कोटा के एक रसद इंस्पेक्टर इरफ़ान का किस्सा याद आ रहा हे यह इंस्पेक्टर कोटा में तेनात हें लेकिन इनकी पकड़ से कोई भ्रष्ट व्यापारी नहीं बच पाया हे जिधर देखो रोज़ काला बाजारी व्यापारियों पर छापे बस इन जनाब बाबूलाल जी ने अपनी चोट वसूली में फर्क पढने पर इंस्पेक्टर इरफ़ान का ट्रांसफर कोटा से बाहर कर दिया कुछ लोग इस मामले में कोटा के विधायक गृह मंत्री शान्तिकुमार धारीवाल जी के पास गये तो बस उन्होंने भी इरफ़ान को भ्रष्ट कहकर दन्त कर भगा दिया इस घटना से कोटा के बुद्धिजीवी और मुसलमान एक हो गये उनका कहना था के इरफ़ान अगर भ्रष्ट हे तो आरोप बताओ और उसे निलम्बित करो या बर्खास्त करो सभी लोगों का कहना था के अगर इरफ़ान भ्रष्ट नहीं हे तो फिर मंत्रीजी माफ़ी मांगें , बस क्या था बात बिगडती देख गृह मंत्री शान्ति धारीवाल ने कुछ मुस्लिमों को साथ इंस्पेक्टर इरफ़ान को जयपुर बुलाया और उससे उसे भ्रष्ट कहने पर हाथ जोड़ कर माफ़ी मांगते हुए कहा के भाई मुझ से गलती हो गयी में अपने शब्द वापस लेता हूँ लेकिन यह शब्द मेरे नहीं बलके मंत्री बाबूलाल नागर के हें धारीवाल जी ने मंत्री बाबूलाल जी से इरफ़ान के ट्रांसफर को केंसिल करने की प्रार्थना की लेकिन कुछ देर बाद खुद बाबूलाल नागर मंत्री धारीवाल जी के घर आ गये और फिर इरफ़ान के भ्रष्ट होने का रोना रोने लगे इस पर बाबूलाल नागर से साफ़ कह दिया गया के अगर भ्रष्ट हे तो तुरंत जांच बता कर निलम्बित क्या जाये अन्यथा माफ़ी मांगी जाए बस बाबूलाल; घबरा गये और चुपचाप खिसक लियें लेकिन कुदरत की मर देखो चोरी और सीना जोरी की कहावत साबित करने वाले महा भ्रष्ट मंत्री आज खुद भ्रस्ताचार के घेरे में हे लेकिन अभी कमजोर गहलोत सरकार ने आज तक उनके खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया हे देखना हे के अब आगे क्या होता हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
अगर मन्त्री सुधर जायें तो पूरा देश सुधर जायेगा..
जवाब देंहटाएं