आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

22 सितंबर 2010

चाँद और बाल की अजब दास्ताँ हे

चाँद
और बाल की
अजब दास्तान हे
चीज़ एक हे
अलग अलग
नाम से
इनके
लोग हेरान हें
बालों को ही लो
सर पर हें
तो सर के बाल हें
आँखों के उपर हें
तो भंवें कहलायेंगे
यही बाल
आँखों की किनोर पर होंगे
तो बस पलकें कहलायेंगे
बाक़ी इन
बालों के बारे में
आप नीचे उतरते जाइए
खुद ही समझ जायेंगे
अब चाँद जी को लो
बचपन में
लोग कहते हें
के यह
चाँद नहीं
मामू हे
बस बढ़े होते हें
तो फिर यही मामू
बहार मामू बन जाता हे
और महबूब की खूबसूरती की तलाश में
हर खुबसुरत चेहरा
बस चाँद ही चाँद कहलाता हे
दोस्तों चाँद हो चाहे बाल हो
चीज़ एक हें
लेकिन कहीं क्या कभी क्या
कहलाता हे ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...