तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
07 सितंबर 2010
पार्षद को जनता ने घेर कर सफाई करवाई
अपने इलाके में हाथ जोड़ कर वोट लेने और बाद में अपने कर्तव्यों को भूलकर मजे करने वाले जनप्रतिनिधि पार्षद को कल जनता ने सबक सिखा दिया और कोटा नगर निगम के वार २९ के पार्षद जिग्नेश शाह को कल जनता ने घेर कर पहले तो वोह भागने ना पायें इसलियें उनके स्कूटर की हवा निकाल दी फिर उन्हें एक एक कर उनकी गलतिया लापरवाहिया गिना कर उनकी गलतियों का एहसास कराया इस लोकतान्त्रिक विरोध के चलते जनाब पार्षद जी की भी आँखें खुल गयीं उन्होंने खुद जब यह नारकीय माहोल जनता की आँखों से देखा तो वोह खुद परेशान हो चले और अब उन्होंने अपने वार्ड में पुरानी लापरवाही की गलतिया भुला कर फिर से सभी सुख सुविधाओं के लियें संघर्ष करने की शपथ ली हे और अब वोह इस इलाके में सफाई और जनसुविधाएं उपलब्ध करने के लियें भी गम्भीर हें। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)