आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

01 सितंबर 2010

गेर कानूनी वाहनों में बच्चों का जीवन संकट में

स्कूलों और परिवहन विभाग की लापरवाही से राजस्थान और देश भर में बच्चों की जिंदगी संकट भरे माहोल में गुजर रही हे कोटा हो चाहे देश का कोई भी जिला हो वहन स्कूलों में लेन ले जाने के लियें ओटो ,टेम्पो,बसें जो भी हो उनमें बच्चों को भेड़ बकरियों की तरह से भरा जाता हे दुसरे ड्राइवरों का चलाने का ढंग और बेतरतीब होता हे ऐसे में बच्चों का जीवन संकटमय होता जा रहा हे , देश में और खासकर राजस्थान में बच्चों को और सवारियों को लाने ले जाने के लियें वाहनों के नियम बने हें लेकिन कोई भी शहर के अधिकारी या परिवहन मंत्री इन नियमों का पालन नहीं करते हें पहले तो माँ बाप संकट भरे माहोल में स्कुल भेजते हें दुसरे स्कुल प्रशासन उन्हें इस हालत में स्कुल आता देख कर नजर अंदाज़ कर देता हे तीसरे परिवहन विभग के अधिकारी भी भेड़ बकरियों की तरह भरे बच्चों के इस वाहनों के मामले में कोई कार्यवाही नहीं करते हें , हाल ही में कल बूंदी में स्कुल की एक वेन में जब बच्चे स्कुल से आरहे थे तब अचानक वेन में लगे गेस सिलेंडर में बदबू आई और आग का खतरा पैदा हो गया वोह तो कुछ बच्चे थोड़े समझदार थे इसलियें वोह वेन का र्वाज़ा खोलकर कूद भागे संकट देखकर छोटे बच्चों को राहगीरों ने सुरक्षित निकल लिया वरना बूंदी में कोई बढ़ा हादसा हो सकता था लेकिन सरकार की आँखें अभी भी नहीं खुली हें। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...