तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
17 सितंबर 2010
केन्द्रीय मंत्रियों की बेफिजूल विदेश यात्राओं की जाँच कर उनसे रुपया वसूलें
देश की भोली भाली जनता एक तरफ तो समस्याओं से त्रस्त हे और दूसरी तरफ केबिनेट में बेठे केन्द्रीय मंत्री सरकारी खर्च पर विदेश में सेर सपाटे कर रहे हें , जी हाँ यह आंकड़ा कोई नया नहीं हे हमारे देश के प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह जी ने मंत्रियों के बेफिजूल विदेश जाने पर रोक लगा रखी हे लेकिन फिर भी उनकी अनुमति के बगेर शरद पंवार, सी पी जोशी , ज्योतिराजे सिंधिया, कमलनाथ सहित एक दर्जन से भी अधिक ऐसे मंत्री हें जो बिना किसी देश को फायदा पहुँचाने वाले काम के विदेश गये हें बस उसे सरकारी खर्च पर मजे लेने के लियें सरकारी यात्रा बताया गया हे और मंत्रालय का कोई न कोई कम विदेश में बताया गया हे देश का बच्चा भी जानता हे के भारत की जनता के लियें कोई भी तकनीक जानकारी लेने के लियें मंत्री को करोड़ों रूपये खर्च कर विदेश जाने की जरूरत नहीं हे इंटरनेट पर सभी सुविधाएं उपलब्ध हें हर देश में हमारे राजदूत और दूतावास उपलब्ध हें जिनसे किसी भी सुचना तकनीक का आदान प्रदान किया जा सकता हे , अब देखना हे के मनमोहन सिंह जी इन अरबों रूपये बे फ़िज़ूल विदेश यात्राओं पर खर्च करने वाले मंत्रियों से यह सरकारी राशी किस तरह से वुल कर जनता के खजाने में जमा कराते हें , लेकिन वोह भी तो बेचारे फंसे हें उनकी तो मंत्रियों के आगे बस तू मेरी मत कह में तेरी नहीं खून वाली कहावत जेसी हालत हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)