आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

04 सितंबर 2010

बूंदी ऐ डी जे की पिटाई किसी ने नहीं बचाया

बूंदी में अपर जिला जज के पद पर कार्यरत अनवर को बूंदी से कोटा आते वक्त दो युवकों ने सीट के माले में झगड़ा कर पीट दिया इतना ही नहीं उन्हें बस से बाहर भी फेकने का प्रयास किया बूंदी से कोटा का सफर करीब ४५ मिनट का हे इस सफर में लगातार झगड़ा होता रहा और असंवेदनशील समाज में से बीच बचाव के लियें ना तो कोई सवारी बोली और न ही ड्राइवर कन्डक्टर ने इस मामल में कोई बीच बचाव की पहल की ,अपर जिला जज से मारपिटाई करने वाले तो बस से उतर कर ओटो में बेठ कर भाग ही गये तहे लेकिन वोह तो जज साहब की सूझ बुझ ने दिमाग लगाया और वोह भी साथ ही उतर गये उन्होंने तूर्ण पुलिस को खुद का परिचय देकर सुचना दी और पुलिसकर्मी की मोटर साइकल पर उसका पीछा क्या आखिर दोनों शरारती लडके पकड़ में आ गये अब दोनों लडके जेल की हवा खा रहे हें दोस्तों इस घटना एन कहने को तो साधारण मारपिटाई का अमले हे लेकिन समाज की कायरता का नंगा स्चुरी भरी बस में इस तरह की हरकते करीब ४५ मिनट तक होती रहीं और किसी भी सवारी ड्राइवर कंडक्टर कोई बीच बचाव नहीं क्या इस मामले में सवारियां तो खेर नेतिकता की दोषी हें लेकिन ड्राइवर और कन्डक्टर के खिलाफ भी इस मामले में कार्यवाही होना चाहिए क्योंकि उन्होंने खुद का कृत्य नहीं निभाया हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

2 टिप्‍पणियां:

  1. आप से सहमत हूँ। वास्तविकता यह है कि हमारा सामाजिक ढाँचा पूरी तरह समाप्त हो गया है।

    जवाब देंहटाएं
  2. क्या एक आम आदमी के मामले भी पुलिस ऐसा ही करती...

    जवाब देंहटाएं

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...