तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
14 सितंबर 2010
बेटी के लियें मंत्री जी कानून ही बदल देते हें
जी हाँ दोस्तों अगर कोई केंद्र सरकार में मंत्री हो और उसकी बेटी को नोकरी चाहिए और नियम ऐसे हों के बेटी पात्रता नहीं रखती हो तो हमारे मंत्री जी ऐसे हें के बेटी प्रेम में वोह तुरंत नियुक्ति के कानून बदल देती हें , ऐसा ही एक मामला केन्द्रीय मंत्री क्रष्णा तीरथ का हे जिन्होंने अपनी बेटी को अधिक आयु होने पर भी नियुक्ति देने के लियें योग्यता और आयु सीमा के पात्रता नियम ही बदल दिए हालात यह रहे के जिन लोगों को नियुक्ति नहीं मिली थी उन्होंने अपने लियें न्याय मांगने को लेकर केन्द्रीय सर्विस ट्रिब्यूनल का दरवाज़ा ख्त्ख्ताया और वहां जब विधि नियम और संशोधित नियम पर्श हुए तो ट्रिब्यूनल के जज साहब भी चोंक गये और उन्होंने मंत्री जी के इस पुत्री प्रेम के सपने को हवा करते हुए समस्त नियम और नियुक्तियां विधि विरुद्ध होने से निरस्त कर दी हें , लेकिन भाई पिता तो केन्द्रीय मंत्री हें अभी तो वोह पद से हटेंगे नहीं और फिर वोह बेटी के लियें ना जाने किन लोगों के अधिकारों का हनन कर नोकरी निकल ही लेंगे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
अब मन्त्री होकर अपनी लड़की को नौकरी नहीं दिलवा सकती तो दूसरे के बच्चों को क्या खाक दिलवायेंगी...
जवाब देंहटाएं