तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
10 सितंबर 2010
प्रधानमन्त्री और राष्ट्रपति जी पर आठ अरब बकाया
हमारे देश के प्रधामंत्री और राष्ट्रपति कार्यालयों पर इंडियन एयर्लाइन्स का ८ अरब रूपये बकाया हे बात अटपटी जरुर लगेगी लेकिन यह एक कडवी सच्चाई हे अभी पीछे दिनों हमारे देश में इस मनमोहन सरकार ने पूर्व प्रधानमन्त्री देवगोडा को बकाया वसूली के लियें नोटिस दिलवाया था जो देश के लियें एक अच्छी परम्परा नहीं थी लेकिन आज उसी बात से इंडियन एयर्लाइन्स ने अपने होसले भाये और उसने देश के प्रधानमन्त्रियों और राष्ट्रपतियों की पोल खोलते हुए घोषणा की हे के इन लोगों पर विभाग के ८ अरब रूपये बकाया चल रहे हें खेर इस बकाया को अब एयर लाइंस वसूल कर सके या नहीं लेकिन बकाया मामले की तो पोल खुल ही गयी और इससे देश में प्र्दान्मन्त्री और राष्ट्रपति के पद की गरिमा को भी ठेस पहुंची । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
ऐसे गैर जिम्मेवार व्यक्तियों को तुरंत प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति जैसे पदों से उतारकर उनके ऊपर चार सौ बीसी का मुकदमा चलाया जाना चाहिए ...देश की दुर्दशा ऐसे लोगों के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति जैसे सम्माननीय पदों पर आसीन होने की वजह से है ....?
जवाब देंहटाएंआम आदमी का पैसा है, मौज करिये...
जवाब देंहटाएं