तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
05 अगस्त 2010
कोटा पुलिस का अपराधियों को पकड़ने का बंधक फार्मूला
कोटा में इन दिनों अपराधियों की पो बारह हे लेकिन अपराधियों के परिजनों की शामत आ गयी हे यहाँ हाल यह हे के पुलिस की कड़ी चोकसी रोज़ गश्त और निरोधात्मक कार्यवाहियों के कार्यवाहियों के बाद भी रोज़ मर्रा लुट,डकेती,गोलीबारी की घटनाएँ आम हें इधर अपराधी घटना करते हें और उधर फरार हो जाते हें बस इसी मामले में पुलिस तंग और परेशान हे पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लियें अब सीधे फरार अपराधियों के घर पर छापा मार रही हे और घर के बालिग़ नाबालिग महिला पुरुष को बिना किसी वजह के पूंछ तांछ के नाम पर नाजायज़ हिरासत में रख र परेशान कर रहे हें गुस्से में घरों में घुस कर तोड़ फोड़ कर रहे हें इस मामले में कल नयापुरा पुलिस के खिलाफ एक महिला ने अदालत के जरिये मुकदमा दर्ज करवाया हे , पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लियें आधुनिक फार्मूले और निगरानी के तरीके तो नहीं अपना रही लेकिन घरों में घुसकर निर्दोष परिजनों पर ज़ुल्म ढाने की घटनाओं से अब कोटा के लोग दुखी होने गे हें और कोटा पुलिस निरंतर बदनाम होने लगी हे जिससे अधिकारीयों का भी मनोबल गिर रहा हे लेकिन इस मामले में अधिकारियों ने अधिनस्थों को कोई निर्देश जारी नहीं किये हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
waqayi police ko har taraf se maar hai agar imaandaari se kaam kare tab bhi log unhe badnaam hi karte hain
जवाब देंहटाएं