तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
17 अगस्त 2010
स्वाइन फ्लू का जिन्न कोटा में पसरा
स्वाइन फ्लू का जिन्न कोटा में पसर गया हे यहाँ लगातार जांचों कें स्वाइन फ्लू पोजेटिव की पुष्टि हो रही हे कई मरीज़ इस बिमारी से पीड़ित हें , इसी मामले में राजस्थान सरकार ने स्कूलों में प्रार्थना पर रोक लगा दी हे लेकिन प्रार्थना पर रोक के आदेशों की सख्ती से पालना जिला कलेक्टरों द्वारा नहीं करवाई गयी हे कोटा में कई निजी व् सरकारी स्कूलों में आज भी प्रर्थाएं और भीड़ एकत्रित करने का काम हो रहा हे बी इसीलियें सरकार इस नियन्त्रण कार्य में ना काम हे , चिकित्सा और प्रशासनिक स्तर पर हात ठीक नहीं हें डिस्पेंसरियों और अस्पतालों के हालत ठीक नहीं हें चिकित्सालयों में लापरवाही से रोज़ मोतें हो रही हें ऐसे में स्वाइन फ्ल्यू पर नियन्त्रण प्रशासन के बस की बात नजर नहीं आ रही हे बच्चों और बुजुर्गों को भगवान भरोसे छोडा गया हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)