एक जर्मनी ,अमेरिकन,जापानी,भारतीय के साथ
हवाई जहाज़ में सफर कर रहे थे
हाथ बाहर निकाल निकाल कर
अपने अपने देश का एहसास कर रहे थे
जर्मनी ने खिड़की से हाथ बाहर निकाला
और कहा जर्मनी आ गया ,
भारतीय ने पूंछा केसे पता चला
जर्मनी बोला
ठंडी हवाओं से ऐसी हवाएं तो जर्मनी की ही होती हे
यही हाल अमेरिका और जापान का था
हाथ बाहर निकाला
और अपना देश आ गया
मोसम की ठंडक ,गर्मी ही पहचान थी
भारतीय ने भी हाथ बाहर निकाला
थोड़ी देर बाद कहा
इण्डिया आ गया
जापानी,जर्मनी,अमेरिकन
भारतीय की यह पहचान का तरीका देख कर हेरान थे
भारत का मोसम बेवफा हे
इसलियें उन्हें पता था के मोसम देश की पहचान नहीं
भारतीय ने कहा
मेने भी हाथ बाहर निकाला था
मेरे हाथ में जो घड़ी थी
वोह लोगों ने तोड़ ली हे
इसीलियें कहता हूँ
के मेरा इण्डिया आ गया हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
14 अगस्त 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
ha ha ha.... :)
जवाब देंहटाएंbahut badiya... mera india mahaan hai....
Meri Nayi Kavita aapke Comments ka intzar Kar Rahi hai.....
A Silent Silence : Ye Kya Takdir Hai...
Banned Area News : New generation of drugs to cure hepatitis C
... बहुत सुन्दर !!!
जवाब देंहटाएं