तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
14 अगस्त 2010
बीमारियाँ ही बीमारियाँ
जी हाँ इन दिनों बारिश के चलते शहरों में सफाई व्यवस्था सही नहीं होने के कारण लोगों की तकलीफें बढ़ गयी हें , शहर में विभिन्न बिमारियों के वाइरस आ गये हें आई फ्लू ,मलेरिया,वाइरल,डेंगू,चिकनगुनिया और कोटा , जोधपुर , जयपुर में तो स्वाइन फ्लू के किटाणु आम जनता के लियें जान लेवा साबित हो रहे हें राजस्थान में प्रशासनिक अधिकारी तो पालिका चुनाव में व्यस्त हें और जहां चुनाव होकर बोर्ड बन गये हें वहां के अधिकारियों और सभापतियों को फुर्सत नहीं हे नतीजन शहरों में गंदगी के ढेर पढ़े हें नालियां अटी पढ़ी हें और किटाणु जन्म ले रहे हें , इधर राजस्थान सरकार का स्वाश्य विभाग और केंद्र सरकार का स्वास्थ्य विभाग इस मामले में जरा भी ग्म्भ्र नहीं हे उसने स्थानीय स्तर पर चीत्स्कं की टीमें नहीं बनाई हें नाही गरीब मरीजों के लियें अस्पतालों में बिस्तरों की व्यवस्था की हे और ना ही मुफ्त दवा का कोई इन्तिज़ाम हे और इन सब हालातो के चलते चारों तरफ बीमारिया ही बीमारियाँ हें । ... अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)