एक टीचर ने
किलास में बच्चे से पूंछा
तुम बड़े होकर किया करोगे ,
बच्चा बोला , शादी,
टीचर झल्लाई बोली
ओह हो , तुम मेरा मतलब समझो
बड़े होकर तुम
किया हांसिल करोगे,
बच्चा बोला दुल्हन
टीचर फिर झल्लाई अबे तेरी तो .....
यह बताओ ममी पापा के लियें क्या करोगे
बच्चा बोला बहु लाऊंगा ...
टीचर का दिमाग सातवे आसमां पर था
उसने एक भद्दी सी गाली बकी फिर पूंछा
तुम्हार पापा तुमसे क्या चाहते हें
बच्चा फिर बोला पोता...
टीचर ने सर पकड़ कर फी पूंछा
हे भगवान यह बताओ
तुम्हारी जिंदगी का असली मकसद क्या हे
बच्चा फिर बोला
हम दो हमारे दो ...............
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
14 अगस्त 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
बच्चा आज के दौर की नुमाइंदगी बखूबी कर रहा है...बेहतरीन....
जवाब देंहटाएंनीरज