तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
28 अगस्त 2010
ऐ डी जे परीक्षा धांधली मामले में वकीलों की हडताल
राजस्थान में ऐ डी जे की वकीलों से सीधी भर्ती परीक्षा में वकी घोटाले के खुले आरोप लगा रहे हे और पूरी परीक्षा प्रक्रिया की सी बी आई से जांच की मांग पर अड़े हें , कल जयपुर में राजस्थान के वकीलों की महापंचायत में इस मामले में कठोर निर्णय लेते हुए राजस्थान भर में हड़ताल का ऐलान किया हे , राजस्थान में ऐ डी जे की परीक्षा पहले भी हुई थी लेकिन बिना नतीजे के किसी को भी नियुक्ति नहीं दी गयी और फास्ट ट्रेक के नाम पर वकील कोटे का हक मजिस्ट्रेटों को तदर्थ पदोन्नति देकर हाईकोट प्रशासन ने अविधिक कार्य किया , अब ऐ डी जे भर्ती के नियम बनाये जाने के बाद भी नियमों के खिलाफ परीक्षा परिणाम देख कर वकील भडक गये हें वकीलों का कहना हे के जब इस स्तर की परीक्षा में संदेह की यह स्थति हे तो फिर बाबु और फोर्थ क्लास की भर्ती में क्या हल होता होगा अंदाजा लगाया जा सकता हे , कुल मिला कर अब इस मामले में वकीलों के दो फाड़ हो गये हें एक हिस्सा तो हाईकोर्ट का समर्थक हे जो परीक्षा को दबी जुबां में न्विधि अनुसार होना और वकीलों के नाकाबिल होने की बात कह रहे हें जबकि एक बढ़ा हिस्सा इस मामले में हाईकोर्ट पर भ्रस्ताचार का आरोप लगा कर कही जांच की मांग कर रहा हे और अनिश्चित कल की हडताल की घोषणा कर दी हे हाईकोर्ट के दलाल वकील इस हडताल को तुडवाने की कोशिशों में जुट गये हें। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)