आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 अगस्त 2010

राजीव द्वारा दिए गये सरपंचों के अधिकार कोंग्रेस ने छीने

स्वर्गीय राजीव गांधी ने उनके प्रधानमन्त्री काल में ग्राम पंचायतों को मजबूत करने के लियें पंचायत संशोधन किया और इस संशोधन में ग्राम पंचायतों की कमान अफसरशाहों के हाथों से निकाल कर निराचित पंच सरपंचों को दिया था , भाजपा शासन ने ही राजीव जी के इस फेसले को बदला नहीं और इसे पंचायतों पर पूरी तरह से लागू कर सरपंचों को मजबूत बनाये रखा , लेकिन पंचायत मंत्री सी पी जोशी जो खुद को राहुल भक्त खत हें उन्होंने राहुल गांधी के स्वर्गीय पिता के सपनों को चकनाचूर कर दिया हे राजस्थान में अशोक गहलोत और सी पी जोशी ने मिलकर पचायत में सरपंचों द्वारा भ्रष्टाचार का हव्वा बता कर दोषी सरपंचों को सजा देने के बदले सभी सरपंचों के अधिकारों में कटोती कर दे हे राजीव के अनुयायियों की इस सरकार में ऐसा फेसला नोक्र्शाहों को मजबूत करने वाला और राजीव जी के अपमान करने वाला हे क्योंकि राजीव गाँधी का एक ही सपना था के गावों में निचली सरकार मजबूत बने और ग्रास रूट पर ही ग्रामीणों के काम होने लगें लेकिन ताज्जुब इस बात पर हे के आज देश में जब नरेगा और महा नरेगा में अफसरशाही का भ्रस्ताचार हे कानून में निगरानी समितिया बनाने का प्रावधान होने पर भी आज तक समितिया गठित नहीं की गयी हे और गावों में नरेगा में महा भ्रष्टाचार की शिकायतें आम हो गयी हे सरकार ने इस भ्रष्टाचार को रोकने के लियें तो कोई कारगर कदम नहीं उठाए हें उलटे पंचायतों के सरपंचों के अधिकारों में कटोती कर दी हे , राजस्थान के सरपच इससे नाराज़ हे और और वोह इस मामले में राजस्थान विधानसभा पर प्रदर्शन करने की भी तय्यारी में हे । आखिर कोंग्रेस सरकार राजीव जी के इरादों का उल्न्न्घन कर निर्वाचित सरपंचों के अधिकारों को अलोकतांत्रिक तरीके से कटोती क्यूँ कर रही हे यह एक राज़ की बात हे इससे भी बढा राज़ तो यह हे के यह सब सच कोंग्रेस के युवराज राहुल गाँधी से क्यूँ छुपा रखा हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...