तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
05 अगस्त 2010
कोटा बेंक घोटाले मामले में गिरफ्तार
कोटा में फर्जी चेक तय्यार कर लाखों रूपये फर्जी तरीके से निकालने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश कर पुलिस ने भी कामयाबी हांसिल की हे , कोटा पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार का कहना हे के भारती स्टेट बेंक का एक बर्खास्त कर्मचारी तारासिंह इनका मास्टर माइंड हे वोह पहले लोगों के खातों और बेंक में जमा रकम चेक संख्या और हस्ताखर के बारे में रेकी करता था और फिर नकली आगे के नम्बर को चेक छाप कर बेंक में जमा रकम के हिसाब से चेक तय्यार करता था , बाद में अपने दुसरे साथियों के साथ मिलकर वोह बेंक से रकम निकलवा लेता था कोटा पुलिस का कहना हे के इस गिरोह ने कोटा सहित अन्य जिलों और राज्यों में करोड़ों रूपये के घोटाले किये हें और अभी मुख्य अभियुक्त तारा सिंह के पकड़े जाने पर और भी महत्वपूर्ण जानकारियाँ मिलेंगी , देश भर में फर्जी चेक छाप कर फिर हस्ताक्षर कर ठगी का यह शायद पहला मामला हे जिए कोटा पुलिस ने पकड़ कर यह साबित कर दिया हे की वोह भी किसी से कम नहीं हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)