मेने सोचा
मी मुकदमे को
चलते
बहुत दिन हुए
सो चलो
आज में भी
न्यायालय का चक्कर लगा आऊं
में न्यायालय गया
पहले तो खबर मिली
आज अदालत में
वकीलों की हडताल हे
फिर सोचा
अगले तारीख पर
चलेंगे
अगली तारीख पर
साहब छुट्टी पर थे
तो इससे अगली तारीख पर
एक वकील साहब के स्वर्गवास से
वकील शोक में थे
मुझे मिल रही थी तारीख पर तारीख
सोचा चलो आज
न्यायालय के अंदर
में खुद जाता हूँ
वहां जाकर देखा
एक रीडर साहब बेठे हें
साहब का कई महीने पहले ट्रांसफर हो गया हे
जो भी कुछ हे रीडर साहब हे
चपड़ासी और रीडर की दुकड़ी हे
जो मजबूरी का नाम
महात्मा गाँधी की
कहावत समझ कर
गाँधी जी दिखा रहा हे
मनमाने तोर पर फीलगुड करा रहा हे
वही मजे में हें
मनमानी तारीख वोह ले जा रहा हे
वरना बहार मेरी तरह
दस महीने के आगे की
तारीख लेकर जा रहा हे
मुझ से मेरे बच्चे ने पूंछा
पापा न्याय का मन्दिर
अदालत केसी होती हे
अब आप बताओ में उसे क्या बताऊं
के इस मन्दिर में देवता कोन हें
और किसको चढावा जरूरी हे
बस बच्चा पुन्चता रहा और में टालता रहा
आखिर बच्चे को नींद आगयी
लेकिन बच्चे के इस सवाल का जवाब मुझे नहीं मिल सकने से
मेरी नींद उढ़ गयीऔर सोचने लगा कोई बात नहीं
मुकदमे का फेसला
मेरे वक्त नहीं तो बच्चे के वक्त और नहीं तो पोते के वक्त तो हो ही जाएगा।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
28 अगस्त 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
हालतें तो यही हैं।
जवाब देंहटाएं