आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 अगस्त 2010

बूंदी में गर्दा बाँध टूटा

राजस्थान के बूंदी जिले में आज ७ वर्ष पूर्व बना नमाना गाँव का गरद्दा बाँध अचानक टूट गया इस बाँध के टूटने से बूंदी जिले के लगभग आधा दर्जन गाँव तबाह हो गये हें जन हानी तो नहीं हुई लेकिन जानवर भ गये और करोड़ों की फसल किसानों की चोपट हो गयी मकानों में पानी भरा हे और लोग छतों पर बेठे हें कोटा से राहत दल भेजे गये हें ताज्जुब तो यह हे के पिछले दिनों केंद्र सरकार ने आपदा प्रबन्धन का कानून बना कर आपदा के वक्त निपटने के लियें केंद्र,राज्य और जिला स्तर पर आपदा प्रबन्धन प्राधिकरणों का गठन किया हे लेकिन इस हादसे के बाद वहां ऐसा कोई प्रबन्धन नजर नहीं आया और राहत दल काफी देरी बाद बुलाए गये , आब बूंदी में राहत कार्य कम और राजनीति ज्यादा हो रही हे भाजपा किसानों को मुआवजा देने और राहत कार्यों में लापरवाही पर राजनीति कर रही हे जबकि कोंग्रेस बाँध भाजपा कार्यकाल में बनाये जाने के कारण घटिया निर्माण और भ्रस्टाचार बता कर इसके लियें भाजपा सरकार को दोषी बता रही हे खेर बात कुछ भी हो लेकिन आज़ादी के इस जश्न के बीच सेकड़ों किसानों के घर,जानवर और खेत बर्बाद हो गये हें और नेताओं को सहानुभूति जताने के स्थान पर इस मामले में परस्पर आरोप प्रत्यारोप जद राजनीति की सूझ रही हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...