
आज तुम
मुझ से दूर हो
कोई बात नहीं ,
बंद हो गयीं
तुम्हारी मेरी मुलाकातें
अफ़सोस इसका भी नहीं ,
बस कोई और बात नहीं
मुझे इसी का अफ़सोस हे
के चाहती रही हे जो दुनिया
देखो ना
आज वही बात हो गयी हे
में अलग तू अलग
आँख में आंसू तेरे
होटों पे सिसकियाँ मेरे
खुश होने लगे हें लोग देख
क्यूंकि झगड़े हें
तेरे और मेरे
चल खुदा का शुक्र हे
लोगों को खुश करने का
एक काम तो तेरे गम ने कर डाला
वना लोग कहते हें
तुने तो मुझे मार ही डाला
देख दुनिया कितनी खुश हे
क्यूंकि दुनिया जो चाहती थी
वही बात आज हो गयी।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)