आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

20 अगस्त 2010

तेरी समन्दर आँखों में

यह धुप ढलने के बाद
शाम ढलते
दोनों वक्त
सूरज डूब रहा हे ,
सच लगता हे
के सूरज
जिसमे
ताकत हे
दुनिया को
झुलसाने की
वोह भी आज
बादलों का
मोहताज हे
डूबता सूरज को देख
मुझे ऐसा लगता हे
जेसे
समुन्द्र सी तेरी आँखों में
इस शाम का
सूरज डूबेगा।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

2 टिप्‍पणियां:

  1. किसी के झील सा गहरा आँख में जब समंदर गिरकर बुझ जाता है तब जाकर मोहब्बत रोशन होती है... अख़्तर भाई हमरा तहेदिल से मुबारक़बाद क़बूल फ़रमाइए इस बेहतरीन कविता पर!!

    जवाब देंहटाएं
  2. अख्तर जी क्या आप हिन्दू जागरण नाम से कोई ब्लाग चला रहे हैं। अगर ऐसा है तो इसके परिणाम के वारे में जरूर विचार कर लिजीएगा।
    हम तो आपको सर्वधर्म सम्भाव में विस्वास रखने वाला व्यक्ति मानते रहे हैं वेशक आपकी सोच हमारे नवारे में ऐसी न हो।
    जिस तरह के झूठ इस ब्लाग के माध्यम से फैलाए जा रहे हैं वो ठीक नहीं हैं। मुसलिम आतंकवादी ये काम कर रहे हैं हमें कोई प्रौवलम नहीं ले लेकिन आप जैसे लोगों से ऐसी उम्मीद नहीं।

    जवाब देंहटाएं

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...