आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 अगस्त 2010

बताओ हरामी कोन

अभी कुछ दिन पहले
किस ब्लॉग पर हरामी शब्द पढ़ा था
फिर इस शब्द के इस्तेमाल के लियें
ब्लोगर भाई का माफ़ी नाम था
लेकिन हरामी शब्द और उसका इस्तेमाल
आज भी अपनी जगह स्थिर बना हे
हाल ही में आपने सूना हे
कोंग्रेस के बढ़े नेता नारायण दत्त तिवारी
को अपना नाजायज़ बाप बता कर एक लडके ने
इसकी घोषणा अदालत से करवाने का साहसिक कदम उठा कर एक मुकदमा किया हे
कल अदालत ने नारायण दत्त तिवारी की टालम टोल निति से नाराज़ होकर
उन पर ७५ हजार रूपये का जुर्माना ठोका हे
अगर यह सच हे के नारायण दत्त तिवारी
अर्जी लगाने वाले के बाप हे
तो फिर में नहीं समझ पाता हूँ के हरामी बेटा हे या बाप हे
एक मासूम बच्चा जिसे जन्म के पहले यह पता नहीं के उसे नाजायज़ तरीके से या फिर जायज़ तरीके से पैदा किया जा रहा हे इसके लियें वोह बच्चा दोषी हे या फिर वोह बाप जो अपने होशो हवास में अय्याशी के लियें सामाजिक मर्यादाये तोड़ कर हवस मिटाने के लियें नाजायज़ बाप बन रहा हे ऐसे में दोस्तों मुझे बताओ हरामी पैदा होने वाला मासूम निरपराधी बच्चा कहलायेगा या फिर वोह बाप जो सब कुछ जानकर बछा पैदा करता हे और उसे समाज के बीच ठोकरें खाने के लियें छोड़ देता हे तो बताओ दोस्तों हरामी कोन ?
............अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...