अभी कुछ दिन पहले
किस ब्लॉग पर हरामी शब्द पढ़ा था
फिर इस शब्द के इस्तेमाल के लियें
ब्लोगर भाई का माफ़ी नाम था
लेकिन हरामी शब्द और उसका इस्तेमाल
आज भी अपनी जगह स्थिर बना हे
हाल ही में आपने सूना हे
कोंग्रेस के बढ़े नेता नारायण दत्त तिवारी
को अपना नाजायज़ बाप बता कर एक लडके ने
इसकी घोषणा अदालत से करवाने का साहसिक कदम उठा कर एक मुकदमा किया हे
कल अदालत ने नारायण दत्त तिवारी की टालम टोल निति से नाराज़ होकर
उन पर ७५ हजार रूपये का जुर्माना ठोका हे
अगर यह सच हे के नारायण दत्त तिवारी
अर्जी लगाने वाले के बाप हे
तो फिर में नहीं समझ पाता हूँ के हरामी बेटा हे या बाप हे
एक मासूम बच्चा जिसे जन्म के पहले यह पता नहीं के उसे नाजायज़ तरीके से या फिर जायज़ तरीके से पैदा किया जा रहा हे इसके लियें वोह बच्चा दोषी हे या फिर वोह बाप जो अपने होशो हवास में अय्याशी के लियें सामाजिक मर्यादाये तोड़ कर हवस मिटाने के लियें नाजायज़ बाप बन रहा हे ऐसे में दोस्तों मुझे बताओ हरामी पैदा होने वाला मासूम निरपराधी बच्चा कहलायेगा या फिर वोह बाप जो सब कुछ जानकर बछा पैदा करता हे और उसे समाज के बीच ठोकरें खाने के लियें छोड़ देता हे तो बताओ दोस्तों हरामी कोन ?
............अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)