तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
11 अगस्त 2010
कोटा चम्बल पुल हादसे की रिपोर्ट पेश
कोटा में पिछले दिनों चम्बल पुल हादसे के लियें कोन ज़िम्मेदार हे इस मामले में सरकार की तरफ से बनाई गयी समिति ना काफी लम्बे अरसे के बाद विभिन्न बिन्दुओं पर जांच कर अपनी जांच रिपोर्ट दी हे , करीब चार बक्सों में भरे गये इस रिपोर्ट के तकनीकी दस्तावेज देख कर सरकार हेरान हे और इस रिपोर्ट को २४० पेज की बनाई गयी हे लोगों का मानना हे के इस रिपोर्ट में कहीं ना कहीं दाल में काला हे इसीलियें पहले तो रिपोर्ट देने में देरी की जांच आराम से की गयी और अब जो रिपोर्ट दी हे वोह खुद समिति ने सार्वजनिक नहीं की केवल सम्बन्धित विभाग के सामने पेश कर दी इस रिपोर्ट के प्रति कोटा की जनता में चाहे जितना उत्साह हो लेकिन मीडिया और सम्बन्धित आरोपियों में इसके प्रति उत्साह इसलियें नहीं लगता के शायद उन्हें नतीजा पहले से ही हे जो कहावत वही धाक के तिन पांत की तर्ज़ पर हे अब देखना हे के इस रिपोर्ट के बाद हेंगिंग ब्रिज मामले में गिरफ्तार और फरार लोगों पर क्या असर पढ़ेगा देखने की बात हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)