तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
01 अगस्त 2010
महिला पर पुलिस थप्पड़ की गूंज
कोटा के महावीर नगर थाने के सी आई रणविजय सिंह ने फरियाद लेकर गयी एक महिला शिमला मेहरा के गाल पर जमकर थप्पड़ जड दिया बस फिर किया था महिला भी सी आई के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर त्रिया हट पर अड़ गयी वोह चाहती थी के सी आई या तो माफ़ी मांगे या फिर वोह भी उस सी आई के थप्पड़ मारेगी महिला के समर्थन में अनेक महिलाएं आ खड़ी हुईं पहले तो पुलस के वरिष्ट अधिकारियों ने मामला दबाने की कोशिश की फिर जब पुलिस के खिलाफ विरोध बढने लगा तो महिला से सी आई के खिलाफ लिखित शिकायत ली गयी और जांच का नाटक किया जा रहा हे वेसे जिस ठाणे को सी आई के खिलाफ जांच हे उसे उस थाने से हटाए बगेर अगर जांच होती हे तो जांच प्रभावित होगी सब जानत हें । कोटा में इन दिनों लोगों पर हमल करने और झुंटा फंसाने के मामले बहुत बढ़ गये हें लें अभी फिलहाल ऐसे निरंकुश पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होने से उनके होसले और बुलंद हो रहे हें देखते हें इस महिला पर पुलिस थप्पड़ की गूंज कहां तक जाती हे या फिर अबला की आवाज़ बन र दब कर रह जाती हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)