तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
19 जुलाई 2010
खाध्य पदार्थ , पेट्रोल डीज़ल के बाद अब दवाओं की बारी
देश में गरीबों का गला काटने की नीतिया बनाने वाले मनमोहन सिंह और कोंग्रेस सरकार खाध्य पदार्थों,सब्जियों, पेट्रोल डीज़ल, रसोई गेस ,मिटटी का तेल की कीमते बढाने के बाद जब सोचते हें के देश के लोहग इसके बाद भी ज़िंदा हे तो उन्होंने अब फिर नया फार्मूला निकाला हे और जीवन रक्षक दवाओं के भाव बढाने की तय्यरियाँ की हे भारत सरकार अब चीन से आने वाली पेनेसिलिन एंटी बायोटिक दवाओं का मूल्य ७५ फीसदी बढाने की कोशिशों में जुट गयी हे जबकि इन दवाओं का मूल्य नियन्त्रण का कानून पहले से ही बना हुआ हे इन दवाओं का नुली किसी भी सुरत में बढाया नहीं जा सकता हे लेकिन हमारी सरकार हे जब जनता ने तेल घी पेट्रोल डीजल की मार श ली तो फिर बस अब दवाओं का वजन भ जनता पर ही देगा यह सब अंधेर नगी चोपट राजा की कहानी चरितार्थ कर रहा हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
देखिए और क्या क्या होता है ??
जवाब देंहटाएं