तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
22 जुलाई 2010
कोटा से अब होकी प्रशिक्ष्ण केंद्र भी गया
कोटा से अब होकी प्रशिक्ष्ण केंद्र भी हाथ से निकल गया हे यहाँ खेल मंत्री रहे रामकिशन वर्मा के कार्यकाल में राजस्थान के होंकी खिलाड़ियों के लियें प्रशिक्ष्ण केंद्र खोला गया था लेकिन अब राजनितिक कमजोरी के चलते कोटा का यह केंद्र सी पी जोशी के प्रभाव से उदयपुर के लियें स्थानांतरित किया जा रहा हे कोटा से पहले आई आई टी , फिर काई विभाग कई योजनाये राजनितिक बन्दर बाँट और कमजोरी के चलते पहले ही यहाँ स दुसरे जिलों में ले जाई जा चुकी हें इस मामले में भी कोटा में राजनितिक चुप्पी चल रही हे कोटा के प्रभाव शाली नेता इस मामले में हहे चुप हों लेकिन होंकी और खेल प्रेमी इससे काफी निराश हें और अब आंदोलन का मन बना रहे हें देखते हें के राजनितिक द्रष्टि से सबसे मजबूत हाडोती कोटा के इस मामले में आगे क्या होता हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)