आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 जुलाई 2010

निजी कोलेजों से रिश्वत लेकर सरकार सरकारी कोलेजों में सीटें नहीं बढाती

सरकारी शिक्षा तन्त्र का बुरा हाल हे आज देश में शिक्षा संवेधानिक अधिकार होने के बाद भी प्रथम श्रेणी में पास होने वाले लोग भी कोलेजों में प्रवेश के इयें लेने लगाये खड़े हें लेकिन उन्हें एडमिशन नहीं मिल रहे राजस्थान और खासकर कोटा में तो इस मामले में बुरा हाल हे बिगड़े तन्त्र की स्थिति देखिये की निजी कोलेजों में मुंह मांगी फ़ीस मांग रहे हें जबकि सरकारी कोलेजों में एडमिशन की ओपचारिकता कर सीटें भर दी हें कोटा में फर्स्ट डिविजन पास होने वाले छात्र आज प्रवेश नहीं मिलने से परेशान हें और निराशा के माहोल में जी रहे हे कोटा में तो सरकारी कोलेज में सीटें बढाने की मांग को लेकर स्टुडेंट आन्दोलन कर रहे हें हालात यह हे के छात्रों की भूख हडताल हे और इसी हडताल में छात्र कोहनियों के बल दंडवत अपनी मांग पूरी करवाने के लियें कोलेज से कलेक्ट्री तक गये हें ऐसी हालत में उनकी तबियत तक खराब हो गयी लेकिन सरकार हे की निष्ठुर बनी हे और छात्रों के बारे में सरकारी तन्त्र को जान बुझ कर कमजोर इस लियें कर रही हे के निजी कोलेज धन कमा सकें शिक्षा की बात करने वाली इस सरकार की ऐसी कार्यवाही पर शेम शेम के अलावा और कुछ किया कहा जा सकता हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...