आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 जुलाई 2010

एक भुला हुआ मुद्दा फिर याद आया

जी हाँ देश की राजनीति देश की भाजपा विश्व हिन्दू परिषद ने २० साल से जिस राम मन्दिर मुद्दे को भुला दिया था आज फिर उसी तिरस्कृत मुद्दे की उन्हें याद आ गयी हे कारण साफ़ हे उत्तर प्रदेश और फिर लोकसभा के चुनाव में इस मुद्दे को पार्टी भुनाना चाहती हे एक तरफ तो आर एस एस कहती हे के राष्ट्र से बढा कोई मुद्दा नहीं हे भाजपा के अडवानी कहते हें के सभी पार्टियों को निजी अजेंदों से उपर उठ कर राष्ट्र हित में काम करना चहिये और दूसरी तरफ फिर से भाजपा अग्रिम संगठनों के जरिये देश में अराजकता की शुरुआत करना चाहती हे रामजी तो अयोध्या में १४ वर्ष का वनवास काट कर लोटे थे और वोह भी रावण का वध कर आये थे लेकिन यह भाजपा और विश्व हिन्दू परिषद तो अयोध्या पुरे २० वर्षों बाद लोट रही हे और वोह भी उपलब्धी विहीन होकर वहां विश्व हिन्दू परिषद की आज होने वाली बैठक एक तमाशा जनता को गुमराह करने के अलावा कुछ नहीं हे कहावत हे के काठ की हांडी बार बार नहीं चढती हे लेकिन यह राजनितिक लोग और चंदेबाज़ साधू संत इस बात को समझते ही नहीं वोह फिर भारत की भोली भाली जनता की सो कोल्ड धार्मिक भावनाएं भडकाने का सपना सजोये हुए हें शायद एक बार फिर वोह देश में खून खराबा वैमनस्यता हिंसा का डोर चलाने का ताना बाना बुन रहे हें लेकिन साव्हान देश के गद्दारों अब जनता तुम से २० वर्षों का हिसाब मांगने के लियें आतुर हे और हो सकता हे के जनता ऐसे सियासत के नाम पर चलाए जाने वाले मुद्दे के मामल में मुद्दे उठाने वालों को देश में ही भगा भगा कर मरे इसके लियें आप को हमें जाग्रति अभियान क हलाना होगा। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...