दोस्तों मुझ से तो कुछ सीखो
पिछले जन्म की ही तो बात थी
खुशबु दार नाज़ुक फुल था में
जो आया सुंघा जुड़े में लगाया
मुरझाया जब में
तो मुझे सभी ने जिन पे गिराया
किसी ने पेरों तले रोंदा मुझे
तो किसी ने गंदगी में गिराया मुझे
दोस्तों मेरा यह भी जन्म हे
खुदा ने मुझे खार{काँटा}बनाया हे
वोह देखों उधर देखो
खुद अपने पेरों का लहू धो रहा हे
मुझे पेरों से रोंदने पर खुद रो रहा हे
में मेरे पिछले जन्म के गुलों की '
आज सुरक्षा किये जा रहा हूँ
अपने इस जन्म पर खुश हूँ में
लेकिन पिछले जन्म पर रोये जा रहा हूँ में।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
25 जुलाई 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
बहुत अच्छी प्रस्तुति।
जवाब देंहटाएंराजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार में आपका योगदान सराहनीय है।