आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

25 जुलाई 2010

बुरे काम का बुरा नतीजा

सारा देश जानता हे के बुरे काम का बुरा नतीजा होता हे सब जानते हें खून सर चढ़ कर बोलता हे सब जानते हें कानून के हाथ लम्बे होते हें सब जानते हें अपराधी कितना ही बढा शातिर क्यूँ ना हो कोई ना कोई सबूत जरुर छोड़ जाता हे सब जानते हे के केरी कब तक छुपेगी पत्तों की आध में एक दिन तो उसे बिकने ही आना पढ़ेगा बाज़ार में । लेकिन इन सब के बाद भी देश में बढ़े लोग सफेद पोश लोग जो मंत्री या अधिकारी हें या फिर व्यवसाय में लगे हें अपराध पर अपराध किये जा रहे हें इंसानों को कीड़े मकोड़े समझे जा रहे हें ऐसा ही कुछ खेल गुजरात के गृह मंत्री शाह साहब ने अपने विश्वसनीय पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर खेला था सोचते थे जो मेने कर दिया अंतिम हे ना कोई खड़ा हे और ना ही खुदा की लाठी हे लेकिन दोस्तों खुदा की लाठी चली ना कोंग्रेस ना भाजपा बस सुप्रीम कोर्ट ने बिना किसी राजनीति के निष्पक्ष जांच करवाई गुजरात के मुख्यमंत्री भाजपा के नेता खूब फड फ्डाये लेकिन कुदरत तो कुदरत हे एक ही लाठी में गुजरात के पुलिस अधिकाइयों को चित कर दिया अब उन्हें बचाने की कोशिशों में जुटे गृह मंत्री जी भी सी बी आई की गिरफ्त में हे चोरी और सीना जोरी देखो जो हुआ हे वोह सुप्रीम कोर्ट ने किया हे उसके हुक्म से शाह की गिरफ्तारी हुई हे लेकिन कानून और संविधान की पालना करने की शपथ लेने वाले जनाब गुजरात के मुख्य मंत्री नरेंद्र मोदी जी आवेश में आकर सुप्रि कोर्ट को ही धमकाते हें के अगर शाह गिरफ्तार हुए तो हम सडकों पर आजायेंगे अरे भई जब तुम भारत का कानून नहीं मानते संविधान नहीं मानते इंसानियत नहीं मानते तो फिर तुहें तो सडक पर आ ही जाना चाहिए वेसे भी आज बच गये तो किया खून तो सर चढ़ कर ही बोलता हे आना तो आपको भी हे एक दिन सडक पर फिर देखते हें कानून के शिकंजे से कोण केसे बचाता हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...