तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
25 जुलाई 2010
संसद में मिली जुली कुश्ती आज से
देश की लोज्स्भा में आज से संसद स्तर की शुरुआत हे पत्रकारों और राजनितिक विश्लेषकों का मानना हे को अज संसद में महंगाई को लेकर विपक्ष यानी भाजपा सरकार की तंग खेंचेगी लेकिन सब जानते हें महंगाई और जनता से लुट के मामले में देश की सभी पार्टियां चोर चोर मोसेरे भाई की तर्ज़ पर एक मत हें और शोषण उत्पीडन के मामले में यह सभी पार्टिया चुप्पी साध लेती हें अगर कोई पार्टी शेर बन भी जाए तो अपने अपने हमाम में सभी पार्टियों के नंगे होने से ब्लेक मेलिंग की राजनीति शुरू होती हे और हालात यह होते हें के सरकार को खिलाफ जनहित के मुद्दों पर कोई नहीं बोलता हाँ उलटे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विपक्ष और चिल्लर पार्टियां बैकोट का नाटक कर सरकार के खिलाफ विशवास प्रस्ताव आने पर उसे अवश्य जीता देती हे आज का मानसून स्तर सांसदों के लियें अहम हे देश में अनेक महत्वपूर्ण समस्याओं पर सांसदों को बोलना हे लेकिन यह स्तर जनता के साथ विश्वासघात का स्तर होगा पक्ष विपक्ष की सुनारी लढाई के बाद बेनतीजा और सरकार के मनमर्जी के निन्यों का यह स्तर होगा ऐसे घिनोने सांसदों और विपक्ष को तो जनता को अब खुलकर सडकों पर सबक सिखाना होगा तब कहीं जाकर देश को इन दुश्मनों से बचाया जा सकेगा। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)