आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

25 जुलाई 2010

राजस्थान में पोलीथिन केस बंद होगी

राजस्थान के मुख्यंत्री जी ने आगामी १ अगस्त से राजथान में पोलीथिन बंद करने का हुकम दिया हे इस हुकम की पालना १ अगस्त से सुनिश्चित कराने के लियें सभी जिला कलेक्टर जुट गये हे लेकिन आप देखिये के पोलीथिन का कानून जो पहले से हे नगर निगम , पंचायत,प्र्दुष्ण नियमों में हे अलग से कानून बना कर मुख्यमंत्री जी ना जाने क्या साबित करना चाहते हें और फिर अगर आणून बनाया था तो कानून और उसके नियम तथा उसे लागू करने की प्रक्रिया और नहीं आंने वालों को दंड देने की प्रक्रिया तो बना देना चाहिए थी लेकिन वोह अब तक नहीं बने राजस्थान में कोनसी पोलीथिन चलेगी कोनसी बंद होगी दुसरे राज्यों के पेकिंग में जो सामान आयेगा उसे रोकने के लियें केसे क्या कदम उठाय जायेंगे इन सब सवालों की वजह से राजस्थान के अधिकारी अँधेरे में हे अब ऐसे में अधिकारी मुख्यमंत्री के निर्देश मानकर राठोड़ी केंगे और फिर आन्दोलन वगेराह होंगे जिससे कानून व्यवस्था का प्रश्न पैदा होगा वेसे तो आज तक इस सरकार का कोई भी आदेश विधिक रूप से साबित नहीं हुआ हे और हालात यह हें के सरार का हर आदेश अविधिक मान कर उच्च न्यायालय या फिर उच्चतम न्यायालय ने अवेध घोषित कर खारिज कर दिया हे अब इस आदेश के मामले में मुख्यमंत्री ने बिना विशेषज्ञों से राय लिए अगर कोई कार्यवाही करवाई तो हर बार की जिद पर मुंह की खाना पढ़ सकती हे और होगा यह जरुर क्योंकि जो राजस्थान के सरकारी सलाहकार हें वोह सिविल और क्राइम के वकील नहीं टेक्स के जानकार हें अब उनकी सलाह पर तो यही सब होना हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

1 टिप्पणी:

  1. आपने सच कहा इस तुगलकी हुकम पर तूफ़ान मचने वाला है...स्कूल कालेजों में भी प्लास्टिक के टिफिन और बोतल ले जाने पर पाबन्दी लगा दी है...भगवान् जाने इन तुगलकों से देश कब आज़ाद होगा...
    नीरज

    जवाब देंहटाएं

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...