तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
08 जुलाई 2010
हाडोती में वसुंधरा ने लोकप्रियता में सभी को को पीछे छोड़ा
हाडोती में भाजपा की राष्ट्रिय महा सचिव और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा सिंधिया का दोरा ऐतिहासिक बन गया यहाँ कल उनके आगमन पर कोटा से फूलों की मालाएं घायब हो गयीं करीब दो लाख रूपये से भी अधिक फुल मालाओं का व्यापार हुआ इतना ही नहीं भीड़ इतनी की रेलवे प्लेटफोर्म पर पाँव रखने की जगह नहीं मी इसके पहले कोटा में कोंग्रेस के शान्ति कुमार धारीवाल जब विधायक का टिकिट लाये थे तब इतनी भीड़ प्लेटफोर्म पर देखने को मिली थी भीड़ का आलम यह था के जेबकतरों की भी चढ़ बनी विधायक भवानी सिंह का मोबाइल चोरी हो गया तो इंस्पेक्टर नेत्रपाल सिंह का पर्स चोरी हो गया जेबें कटने की बेहिसाब घटनाएँ हुईं वहीं वसुंधरा के ज़ोरदार स्वागत को दोरान विधायक भवानी इंह और ओम बिरला के कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी शक्ति का परिक्षण भी किया वसुंधरा के साथ साथ अपने अपने नेताओं की ज़िनाबाद भी लगाई वसुंधरा ने इस दोरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए तार्किक और आंकड़ों की गणित समझा कर सरकार की पोल खोली जो जनता के सीधे गले उतर रही हे इससे कोंग्रेस का सुपदा साफ़ नजर आ रहा हे इधर वसुंधरा ने संवेदन शीलता दिखा कर जब पूर्व भाजपा सांसद रघुवीर सिंह कोशल के निवास पर जाकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली तो सभी कार्यकर्ता गद गद हो गये , कुल मिला कर वसुंधरा की कोटा संभाग की इस यात्रा ने कोंग्रेस के पतन की यहाँ शुरुआत कर दी हे देखते हें आगे कोंग्रेस इससे निपटने के लियें हाडोती और राजस्थान में क्या राजनितिक खेल खेलती हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
वसुन्धरा की लोकप्रियता को कोई समाप्त नहीं कर सकता, आपने अच्छा विवरण लिखा है, बधाई।
जवाब देंहटाएं