तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
06 जुलाई 2010
स्कूलों से ड्रेस किताबें दी तो खेर नहीं
राजस्थान सरकार से मान्यता प्राप्त स्कूलों में अगर स्कूल ड्रेस किताबों के नाम पर किसी बच्चे या अभिभावक को स्कूल स उक्त सामग्री लेने पर बाध्य किया गया तो स्कूलों की अब खेर नहीं राजस्थान सरकार के नये निर्देशों के तहत राजस्थान सरकार ऐसे स्कूलों की शिकायत मिलने पर इनकी मान्यता रद्द करने की सोच रहा हे , याद रहे राजस्थान में निजी स्कूलों में युनिफोर्म और किताबों डायरी के नाम पर स्कूलों की कही लूट होती हे जिसकी लगातार शिकायतें मिलने के कारण सरकार ने यह निर्देश जारी किये हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
फिर भी ऐसा हो रहा है रुक नहीं रहा है |
जवाब देंहटाएं