तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
06 जुलाई 2010
राजस्थान शिक्षकों का समानिक्र्ण अवेध माना गया
राजस्थान में शिक्षकों के समानी करन के नाम पर शिक्षकों के तबादले करने की कार्यवाही को राजस्थान हाई कोर्ट ने गम्भीरता से लिया हे , कल राजस्थान हाई कोर्ट ने अपने एक आदेश में सभी समानिक्र्ण पर रोक लगा दी हे और खा हे के जो शिक्षक रिलीव नहीं हुए हें उन्हें रिलीव नही किया जाए समानिक्र्ण का राजस्थान के शिक्षकों में काफी हो हल्ला चल रहा हे ज्ब्क्ली स्मनिक्र्ण का नियम छात्रों की संख्या के हिसाब से अध्यापकों की नियुक्ति करना हे लेकिन सरकार ने इस आड़ में स्कूलों से पहले तो अध्यापक हटाए और फिर उन स्कूलों में ही दुसरे अध्यापकों को लगा दिए जो समानिक्र्ण के नाम पर ट्रांसफर की तरह हो गया हे हाईकोर्ट ने इसे प्राथमिक अआधार गम्भीरता से लिया हे और इस सूचि पर स्टे देते हुए शिक्षकों को रिलीव करने पर पाबंदी लगाई हे इससे सरकार की ग़लत समानिक्र्ण निति की पोल खुली हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
jay ho//
जवाब देंहटाएंऐसा कुछ होता रहे तो शायद सरकार को कुछ सीख मिले |
जवाब देंहटाएं