तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
18 जुलाई 2010
अपराधी मामलों से जुड़े जज
देश में सरकारी गेर सरकारी मामलों में पुलिस सत्यापन की लापरवाही के चलते अपराधिक प्रवर्ति से जुड़े लोगों को नोक्रियों पर रखा जा रहा हे हद तो यह हे के कर्नाटक में एक अपराधिक रिकोर्ड वाले मोहमद मुजम्मिल को कर्नाटक हाईकोर्ट ने जज के पद पर नियुक्त कर दिया यह जनाब खुद का अपराधिक रिकोर्ड छुपाये तीन वर्षों तक फेसले करते रहे पोल खुलने पर जब इन्हें निकाला गया तो लोगों के बात समझ में आई बस यह जनाब इस मामले में उप्रिम कोर्ट जा पहुंचे जहां सारा रिकोर्ड और देश में पुलिस सत्यापन की हालत देख कर सुप्रीम कोर्ट के जज चीख पढ़े उन्होंने चेतावने दी हे के अब बहुत हो गया किसी भी नोरी के पहले पुलिस सत्यापन ठीक तरह से होना चाहिए केसी विडम्बना हे के देश इ कानून बनाने वाले तिरंगा लगा कर सेल्यूट लेने वाले मंत्री वगेरा घोर अपराधी हें यह नियम उन पर लागू क्यूँ नहीं होता ? देश में और राजस्थान में कई जज कई प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी आज भी आपराधिक मामलों से जुड़े हें लेकिन उन पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई हे किसी भी अपराध में लिप्त होने पर पुलिस की ज़िम्मेदारी हे के वोह सम्बन्धित विभाग में दुराचरण रिपोर्ट भेजे लेकिन पुलिस रिकोर्ड सही नहीं होने से अच्छे लोगों को तो परेशानी होती हे और बुरे लोग पुलिस सत्यापन करवा कर नोकरी पर आ जाते हें हमारे कोटा में तो कई ऐसे सरकारी वकील रहे हें जिन के खिलाफ उनकी न्यायायलय में ही मुकदमें विचाराधीन रहे हें अब सारे कुए में भांग घुली हो तो क्या करें जनाब । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)