तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
16 जुलाई 2010
राजस्थान हाईकोर्ट को जजों का इन्तिज़ार
राजस्थान में वर्तमान में ढाई लाख मुकदमों के त्वरित निस्तारण के लियें नये हाई ओरत जजों की नियुक्ति का इन्तिज़ार काफी लम्बे समय से पूरा नहीं हो पा रहा हे , राजस्थान में कुल ४० जजों के पद स्वीक्रत हें लेकिन इन दिनों यहाँ केवल २३ जज नियुक्त हें और १७ जजों की नियुक्तियों का प्रदेश के पक्षकारों को इंतजार हे , पिछले दिनों ६ माह पूर्व राजस्थान सरकार ने हाईकोर्ट की सहमती से ९ नये जजों को नियुक्त करने के लियें केंद्र सरकार और सुप्रीमकोर्ट नाम भेजे थे लेकिन सभी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद भी पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश की रिटायर होने और फिर छुट्टियां आ जाने से यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी थी लेकिन जरा सोचो मुकदमों के बढ़ते बोझ के चलते अगर ४ओ की जगह केवल २३ जज होंगे तो काम केसा चल रहा होगा उनमे से भी एक दो तो किसी ना किसी मजबूरी में छुट्टी पर भी रहते होंगे ऐसे में राजस्थान के पक्षकारों के साथ क्या सुलूक हो रहा होगा आप और हम समझ सकते हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)