आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

20 जून 2010

९० बी ने किया प्रोपर्टी डीलर्स,अधिकारियों और नेताओं को मालामाल

जी हाँ जनाब राजस्थान में ९० बी ने अधिकतम प्रोपर्टी डीलर्स,नेताओं और अहिकाआरियों को मालामाल कर दिया हे जनाब ९० बी कोई लोटरी का नम्बर नही यह तो राजस्थान के राजस्व कानून की एक धारा हे जिसमें खेती की जमीन का स्वरूप बदलने पर पाबंदी हे और इसी धारा के नाम पर भाजपा और कोंग्रेस के कार्यकाल में शहरों के विस्तार के नाम पर प्रोपर्टी डीलरों नेअधिकारियों ,नेताओं से सांठ गांठ कर कृषकों से सस्ते दामों में खेती की जमीन खरीद कर उमने अवेध कोलोनी काट कर लोगों को प्लाट बना कर बेच दिए कानून हे के किसी भी खेती की जमीन का यूज़ लेनद बदलने पर यह जमीन राजसात हो जाती हे पटवारी तहसीलदार कलेक्टर इसके लिए ज़िम्मेदार हे लेकिन प्रोपर्टी डीलरों के इतने होसले बुलंद रहे के उन्होंने नेताओं,मंत्रियों और स्वायत शासी संस्थाओं के अधिकारियों ,प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर इस गेर कानूनी काम को क्क्नुनी अमली जामा पहना दिया और हर जिले में अरबों रूपये यानी राज्य में खरबों रूपये के वारे न्यारे कर लिए आज भी आफी क्रषि भूमि पर प्लाट कटे पढ़े हें और इस जमीन को सरकार ने जप्त कर कोई कार्यवाही नहीं की हे खेर भ्रष्टाचार सब जगह हे इसलियें सरकार ने भी अपना काम किया लेकिन इस कार्यवाही से राजस्व कानून की जो मंशा क्र्श्कों की जमीन बचाने और गाँव में हरियाली बनाये रखने की जो मंशा थी उसे धक्का लगा हे और आज हालात यह हे के शहरों के पास कोई भी हरियाली का साधन नहीं हे प्रदुषण के इस माहोल में पर्यावरण की इस हत्या से शहर गर्मी से झुलस रहे हें और लोग लू के थपेड़ों से मर रहे हें थोड़ी वर्षा के बा मोसमी बिमारी के अलावा इस कमी से नई बीमारियों के जन्म लेने की पूरी संभावना हे अब आप ही देखिये एक धारा ९० बी ने किस तरह से राजस्थान के कुछ लोगों को खरबपति बना दिया हे अगर पिछले १५ वर्षों में सभी स्वाय्त्शास्न विभागों और जिले के सम्बन्धित अधिकारियों की ९० बी के मामले निपटाने की जांच हो और जिन पर ९० बी की कार्यवाही होना चाहिए उन पर कार्यवाही नहीं होने की जांच हो तो राजस्थान के कई मंत्री क्रषि भूमि के खातेदार और अधिकारी लोग जेल की सींखचों के पीछे बंद रहें लेकिन भाई किस की जुर्रत हे जो कोई ऐसी हिम्मत कर दोषियों को सजा दिलवाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...