आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

19 जून 2010

बिहार के नितीश और गुजरात के मोदी की नूरानी कुश्ती

बिहार के नितीश और गुजरात के मोदी के बीच में इन दिनों मतदाताओं को बेवकूफ बनाने के लियें नूरानी कुश्ती चल रही हे नितीश गुड तो खा रहे हें लेकिन गुलगुलों से परहेज़ करने में लगे हें बिहार में पहले विज्ञापनब युद्ध और फिर अब नितीश ने बिहार को गुजरात की पांच करोड़ की दद लोटा कर नई कहानी शुरू कर दी हे कहने को तो गठ्बन्धन राजनीति के तहत मोदी और नितीश चोर चोर मोसेरे भाई हें और दोनों ही जनता को लुटने के ज़िम्मेदार हे अगर विचार नहीं मिलते दोनों जनता के हितेषी हें तो फिर साथ बेठ कर चुनाव लढ़ कर वोह किया दर्शाना चाहते हें दोनों समझते हें के जनता तो बीएस बेवकूफ हे काठ की हांडियों को बार बार चढाती रहेगी इसी लियें उन्हें उम्मीद हे के वोह फिर जीत कर आ जायेंगे गुजरात में मोदी मेनेजमेंट के आगे बिहार का नितीश मेनेजमेंट जीरो हे ऐसे में यह टकराव बेमानी सा लगता हे लेकिन गुज्राद का पैसा बिहार को वापस कर देने पर मेंद्की को भी जुकाम हिने लगा हे हालात यह बने हें के एहमद पटेल जो गुजरात में मोदी सरकार के मुख्यसंरक्षक हें और उनकी चाल बाजियों के कारण ही आज गुजरात में कोंग्रेस का कोई नाम लेवा नही बचा हे गुजरात में मुसलमानों के साथ खासकर कोंग्रेस के पूर्व सांसद और परिवार के साथ जो हुआ और उस पर एहमद पटेल की जो चुप्पी रही उसके बाद तो एहमद पटेल मुलिम विरोधी की मोहर लग जाने के बाद कोंग्रेस के खुसूसी मेहमान बन गये हें क्योंकि कोंग्रेस जानती हे के एहमद पटेल कभी मुस्लिमों के लियें कुछ नही मांगेंगे लेकिन आज बिहार की राशि ओता ने पर एहमद पटेल गुजरात के मोदी के पक्ष में जिस तरह से बोले हें उससे तो यह पो खुल गयी हे की आज गुजरात में मोदी अगर हें तो एहमद पटेल की मदद से ही हें दोस्तों आप को लगा होगा के यह एक कोरी बकवास हे लेकिन एहमद पटेल का गुजरात इतिहास और मोदी की बार बार वापसी की कहानी के पीछे सिर्फ एक यही नंगा सच हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...