आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

10 जून 2010

राजस्थान धोलपुर की बेरहम पुलिस

जी हाँ भाइयों आप दिल थाम लीजिये यह राजस्थान में धोलपुर जिले के सेतु थाने की पुलिस हे पुलिस हे या जल्लाद यह तो आप तय करेंगे यहाँ के थानाधिकारी जनाब कविया जी ने क्मोत्र पार्ट्स चोरी के मामले में कुछ लोगों को पकड़ा जिनमे एक ७५ वर्षीय बुज़ुर्ग महोदय भी थे पुलिस जी ने फरियादी से सांठ गाँठ कर वर्द्ध को उठाया गाँव ले गये और एक पेड़ से हाथ पाँव बाँध कर ५ फुट उपर लटका दिया और फिर धना धन पुलिसिया अन्दास में अपराध स्वीक्रति के मामले में वर्द्ध को पीटना शुरू कर दिया वर्द्ध में कितनी सी जान थी वोह मारपीट से लहू लुहान होकर बेहोश हो गये पुलिस कर्मी थे के उसकी और उसके परिजनों की एक नहीं सुन रहे थे इसी बिच टी वी चेनल जेड निव्ज़ को पता लगा तो फिर खिन जाकर पुलिस और प्रशासन हरकत में आया घायल उत्पीडित बुज़ुर्ग को ज़िंदा रखने के लियें जयपुर अस्पताल में रखा गया हे थानेदार कविया जी को केवल निलम्बित किया गया हे जबके उनके और अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ ३३० आई पी सी का तो मामला सीधा बनता ही हे इस मामले में पुलिस ने अब तक कोई मुक्दा दर्ज नहीं किया हे इतना ही नहीं एक घायल बुज़ुर्ग जो जिंदगी और मोत के बीच झूल रहा हे उससे परिजनों तक को नियमों का ह्व़ा देकर मिलने नहीं दिया जा रहा हे भाई दंड प्रक्रिया संहिता में साफ़ प्रावधान हे के अभिरक्षा में मेडिकल सुविधा,परिजनों या वकील की उपस्थिति आवश्यक हे लेकिन इस मामले में तो पुलिस ने हद ही कर दी , राजस्थान मानवाधिकार आयोग की अब तक इस मामले में चुप्पी बनी हे इतना ही नहीं हमारे राजस्थान में मुख्यमंत्री जी जिन्होंने अब तक पुलिस पर अंकुश के लियें नये पुलिस कानून के तहत समितिया,आयोग,निगरानी समितियां गठित नहीं की हे पुलिस की कोई जवाबदेही तय नहीं की गयी हे और इसीलियें कानून के यह रखवाले इस देश में इस राजस्थान में व्र्द्धों तक पर ज़ुल्म डहा रहे हें और सरकार और मानवाधिकार सन्गठन सब कुछ देख कर भी चुप्पी साधे बेठे हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...