आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

09 जून 2010

भोपाल में फिर विमान हादसा टला

भारतीय विमान सेवाएं अब खटारा बसों की तरह हो गये हें विमान प्रबंधकों को विमान चलाने के पूर्व इंजन जांच और तकनीकी जांच में खामियां रख देने से देश में विमान हादसों की गिनती निरंतर बढती जा रही हे कल भोपाल में विमान चलते हुए पहिया नकिल जाने से दुर्घ्त्नाग्र्स्त होने से बचा अगर विमान चालक की सुझबुझ नहीं होती तो शायद एक और बढा विमान हादसा हमारे देश के मुंह पर कालिख पोत देता इन कमियों से भातीय विमान प्रबन्धक कुछ सीख लेने को तय्यार नहीं हें कहते हें अधिकतम विमान को उधाने से पूर्व केवल सरसरी फिटनेस जांच होती हे उसका नोट तक भी तय्यार नहीं किया जा रहा हे ताकि संबंधित कर्मचारी अधिकारी को ज़िम्मेदार मान कर दंडित किया जा सके इन परिस्थितियों में भी अगर देश में विमान सेवाओं की उधान पूर्व जांच तकनीकी जांच में सख्ती नहीं बरती गयी तो देह में विमान हादसों का कीर्तिमान स्थापित हो जाएगा और लोग विमान से सफर करने में डरने लगेंगे इसलियें कहते हें विमान आधिकारियों कर्मचारियों मंत्री प्रफुल्ल जी कुछ तो सुधरो। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...