आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

09 जून 2010

एस एम एस बने करोड़ों की कमाई का जरिया

दोस्तों आप तो सब जानते हें आपसे क्या छुपाना देश में इन दिनों हजारों हजार लोग सरकार को अवेध चोथ्व्सुली देकर सरकार की आँखों में धुल झोंककर एस एम एस सर्विस के नाम पर जनता से रोजमर्रा करोड़ों की ठगी कर रहे हें कम्पनियों के इस काले कारोबारमें इलेक्ट्रोनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया बराबर का भागीदार हे आप देखते हें किसी भी मामले में टी वी हो चाहे अखबार दर्शको और पाठकों से एस एम एस पर प्रतिक्रियाएं मांगते हें कई कम्पनियां तो लुभावने वाडे कर खुद मोबाइलों पर तराई के नियमन के खिलाफ अनचाहे संदेश भेजते हें ताके जनता का मन ललचाये और वोह किसी ना किसी भने मेसेज कर डाले बीएस आपका एक मेसेज आपको एक रूपये से सात रूपये तक का पढ़ता हे यकीन मानिए आप हमारे जेसे एक दिन में करोड़ों लोग ठगे जाते हें और मेसेज कम्पनियां प्रिंट मिडिया इलेक्ट्रोनिक मीडिया मोबाइल कम्पनियों से संथ गाँठ करमेसेज के दस से पचास पेसे काट कर बाक़ी पैसों में खुद हिस्सेदारी कर लेते हे तो दोस्तों इस तरह से अनावश्यक मेसेजों से यह लोग करोड़ों रूपये प्रतिदिन कमा रहे हे और जनता को जेब हल्की होने पर भी इसका पता नहीं लग पा रहा हे ऐसे में केंद्र सरकार ट्राई विभाग को इस मामले को गम्भीरता से लेना चाहिए और जनता को भी इसके प्रति जागरूक होकर एक जुट होकर आवाज़ उठाना चाहिए ताकि देश में भोले भाए मोबाईल धारकों से यह ठगी बंद हो सके ब्लोगर भाइयों आप लोग भी इस मामले में लोगों को साक्षर कर जाग्रत करेंगे तो मेहरबानी होगी कई मोबाइल कम्पनियां तो स्कीम के नाम पर कोई सा भी बटन दाबने का बहाना बताकर रोज़ मर्रा बेलेंस में से राशि मनचाहे तोर पर कटोती करती रहती हें और उपभोक्ता बेचारा हेरान परेशान लुटा पिता इधर उधर भटकता रहता हे लेकिन उसकी खिन सुनवाई नही होती। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...