आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

19 जून 2010

न्यायालयों में भ्रष्टाचार ज़िम्मेदार कोन

राजस्थान के माउंट आबू में प्रजापति ब्रह्म्माकुमारी के एक समारोह में न्याय मूर्ति ऐ के पटनायक ने साफ़ शब्दों में कहा हे के न्यायालयों में खुला भ्रष्टाचार हे और वकील जज मिल कर क्या खेल खेलते हे सब जानते हें यह बात कोई नई या अटपटी नहीं हे अटपटा पं तो यह हे के शीर्ष पद पर इस व्यवस्था को सुधारने के लियें ज़िम्मेदार जज व्यवस्था सुधारने और दोषी लोगों को दंडित करने के स्थान पर इस तरह का ब्यान दे रहे हें जहां तक में समझता हूँ जजों के जो आचरण नियम बने हें उनसे तो स्पष्ट हे के जज किसी भी सार्वजनिक समारोह में भाग नही ले सकते फिर इन जज साहब ने प्रजापति ब्रहम्मा कुमारी के कार्यक्रम मन किस तरह से भाग लिया जनाब कहते हें के अगर एक बार किसी के साथ बेठ जाओ तो उसके प्रभाव में कुछ तो करना ही पढ़ता हे इसीलियें जों के नियमों में आम कार्यक्रमों में जाने पर रोक हे अब आप ही बताइए के खुद तो गुड खाते हें और हमें गुलगुलों से परहेज़ करने की हिदायतें देते हे तो दोस्तों ऐसे जजों के खिलाफ कार्यवाही हो इसके लियें महाभियोग कानून में संशोधन कर न्यायिक आयोग के गठन का काम जल्दी पूरा होना चाहिए ताकि न्यायिक व्यवस्था की मनमानी और भ्रष्टाचार पर रोक लग सके। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

1 टिप्पणी:

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...