आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

08 जून 2010

कोटा कलेक्टर नें चिकित्सकों को पिलाई लताड़

कोटा में जिला परिषद की बैठक में जब कल सदस्य नईमुद्दीन गुड्डू ने ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सकों के उपलब्ध नहीं होने की बात उठाई तो सभी सदस्यों ने इस समस्या का आम होना बता कर समर्थन करते हुए इसके निराकरण की मांग की इस पर बैठक में उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इन आरोपों को ग़लत बताया तब बैठक में बेठे कलेक्टर टी रविकांत तमतमा गये और उन्होंने पिछली घटनाओं का हवाला देते हुए कहा के तुम अपने चिकित्सकों को नहीं संभालते अव्वल तो चिकित्सक डिस्पेंसरियों में नहीं जाते लेकिन जो जाते हें वोह डिस्पेंसरी में ही शराब पार्टियां करते हें पिछले दिनों कनवास डिस्पेंसरी में जनता ने शराब पार्टी करते स्टाफ को रंगे हाथों पकड़ा था लेकिन उसकी जांच नहीं हुई हे कलेक्टर ने कहा के ऐसे मामलों की जांच अब वोह ऐ डी एम स्तर के आधिकारियों से करायेंगे कलेक्टर ने साफ़ शब्दों में कहा के चिकित्सक जनता का काम तो नहीं करते हें उलटे जनता के खिलाफ झुंटे मारपीट के मुकदमे दर्ज कराते हें कलेक्टर की इस लताड़ से जहां चिकित्सकों को सांप सूंघ गया वहीं जन प्रतिनिधियों का मनोबल बढा और उन्हें उम्मीद लगी के अब डिस्पेंसरियों में चिकित्सक जनता का इलाज करेंगे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...