आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

08 जून 2010

एडरसन को भगाने वालों को गिरफ्तार करो

दोस्तों मुझे यकीन हे के आज आप भी मेरी तरह शर्मिंदा होंगे शर्मिंदा इस लियें के हम उस देश में रह रहे हें जिस देश के सत्ता से जुड़े नेता भारत में हजारों हजार का नरसंहार करने के ज़िम्मेदार अपराधियों को बेखोफ होकर बचाने में लग जाते हें कल जब अमेरिकन कम्पनी के गेस के आरोपियों का भोपाल में फेसला आया तो उसमें राजनितिक गंदगी की गंध साफ़ देखने को मिल रही थी लेकिन यह तो सपनों में भी नहीं सोचा था के हमारे देश की सरकार देश के मंत्री इतने बढ़े आरोपी को छोड़ देने के लियें लिखित में सी बी आई पर दबाव बनायेंगे आअज जब पूर्व सी बी आई अधिकारी ने यह कन्फेस किया की उनके कार्यकाल में केंद्र के विदेश मंत्रालय नें एडरसन को बचाने के लियें लिखित में हुक्मनामा जारी किया था तो देह भोचक्का रह गया सब जानते हें के उस वक्त सरकार किस पार्टी की थी नेता कोण थे और विपक्ष में बेठ कर लोकतंत्र की निगरानी की बात कोण करते थे फिर उसके बाद दूसरी पार्टी की फिर तीसरी पार्टी की सरकार आई लेकिन किसी नें भी इस गंभीर मुद्दे पर कुछ नहीं किया कुल मिला कर देश आज इन नेताओं से जवाब मांगता हे और जब एडरसन अभियुक्त को बहाने का खुला आरोप लगा हे तो इसकी जांच के लियें स्वतंत्र समिति बना कर उसे सभी दस्तावेज और आदेश जांचने की अनुमति मिलना चाहिए लेकिन प्यारे यह हिन्दुस्तान हे यहाँ बढ़े बढ़े भ्रस्टाचार बढ़े बढ़े काण्ड खा गयी राजनीति केसे केसे दोस्तों हम जनता हें थोड़ी देर इस मामले में सोचेंगे पक्ष और विपक्ष अंदरूनी समझोते करेंगे फिर इस मामले से ध्यान हटाने के लियें हेमन नया बढा दर्द दिया जाएगा हम इस दर्द को भूल कर नये दर्द में लग जायेंगे बीएस यही हमारी कहां यही हमारी जिंदगी हे जब हम खुद ही चप्पी साध कर तमाशा देख रहे हों तो फिर शायद हमें इस मामले में शर्मिंदा होने का भी हक नहीं हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

1 टिप्पणी:

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...