आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

08 जून 2010

बंदूक के लाइसेंसों में अडचन

अगर आप अपनी आत्म रक्षा के लियें बंदूक पिस्तोल का लाइसेंस लेना चाहते हें तो यह आपके लियें आसान बात नहीं हे नया लाइसेंस लेना तो दूर की बात पुराना लाइसेसं रिनिवल कराना भी अब मुशील हो गया हे किसी ने भी अगर आपके खिलाफ अगर झुंटा मुकदमा दर्ज करा दिया तो फिर आपका लाइसेंस रिनिवल नहीं होगा क्या करें भाई ऐसा नियम आ चुका हे यही कारण हे के आजकल कोटा में लाइसेंसी हथियारों की कमी आ गयी हे लेकिन बिना लाइसेंस के हथियारों का तो यहा जखीरा भरा पढ़ा हे कोटा पुलिस रोज़ हथियार पकडती हे लेकिन बिना लाइसेंस हथियार कम नहीं हो रहे हें बात साफ़ हे कोटा में लोगों को एक दुसरे से जान का खतरा होना अब आम बात हो गयी हे पुलिस से वोह सुरक्षा की गुहार तो लगाता हे लेकिन पुलिस के हाथ बंधे हें वोह कानुनके दायरे में ही कुछ कर पाती हे बस यही कारण हे के असुरक्षित आदमी पहले तो सिफारिश लगाकर या फिर फर्जीवाड़ा दिखा कर हथियार का लाइसेंस लेने के जुगत में लगता हे कामयाब हो गया तो ठीक नहीं तो फिर अपना रुख आत्मरक्षा के नाम पर अवेध हथियारों की तरफ करता हे ऐसे में अगर सरकार लासेंस की जटिल प्रक्रिया कम करके यु पी बिहार की तर्ज़ पर हथियार का लाइसेंस बनाने में दरिया दिली दिखाए तो शायद अवेध हथियारों के अपराध खुद बी खुद कम हो जायेंगे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...