आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

07 जून 2010

साइबर केफे के लियें बने नियमों की पालना नही

साइबर केफे में आने जाने वालों की फोटो आईडी लेकर उन्हें साइबर केफे में प्रवेश देने और फिर उनके नाम पते का रिकोर्ड रखने जेसे नियमों की पालना कोटा सहित राजस्थान और समूचे देश में नहीं होने से साइबर हमलावरों का खतरा बढ़ गया हे किसी भी साइबर पोस्ट को पकड़ने के लियें टेलेफोन नम्बर प्रथम साक्ष्य हे और साइबर से ही दुसरे शरारती तत्व शरारती संदेश डिस्प्ले करते हें लेकिन साइबर वालों के पास आने जाने वालों का रिकोर्ड नहीं होने से पुलिस उन शरारती तत्वों तक नहीं पहुंच पाती हे । आज हमारे देश में साइबर कानून लागू तो कर दिया हे लेकिन इसकी क्रयान्विती के लियें देश में अभी भुत कुछ करना हे देश में प्रशिक्षित तकनीकी जानकार पुली कर्मियों की जरूरत बढ़ गयी हे साथ ही इसके रजिस्ट्रेशन के लियें जो नियम बनाये गये हें उसके लियें जिला स्तर के अधिकारियों की सूचि अधिसूचना जारी कर प्रकाशित नही की गयी हे ऐसे आवेदक इधर उधर अनजान से भटकते रहते हें और अनेक लोग उन्हें ठग भी रहे हें देश में कानून मंत्री और इन्फोर्मेशन टेक्नोलोजी मंत्री को इस बारे में संयुक्त बैठक कर तुरंत कोई निन्य लेना चाहिए वरना देश में कुछ भी हो जाएगा तब भू हम हाथ ही मलते रह जायेंगे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...