आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

07 जून 2010

भोपाल गेस त्रासदी सरकार की भूमिका की जांच हो

भोपाल गेस त्रासदी मामले में मुकदमा दर्ज होने उसके अनुसन्धान और फिर पेरवी मामले में सरकार और सरकारी वकीलों की भूमिका की जांच होना आवश्यक हो गयी हे क्योंकि इस मामले में मफरुर मुख्य अभियुक्त को पकड़ने में सरकार और पुलिस की नाकामयाबी शर्मसार कर देने वाली हे जबकि इतने गम्भीर मामले में सरकार को मुकदमा ३०४ ऐ के स्थान पर ३०४ में दर्ज करना चाहिए था और अदालत ने अगर चार्ज ३०४ ऐ का लगा भी दिया था तो सरकारी वकील और सरकार को इस मामले में निगरानी याचिका पेश कर मामला ३०४ आई पी सी में होना बताकर पेर्वियो ज्क्र्वाना चाहिए थी कई दशक में मध्यप्रदेश और केंद्र में कोंग्रेस भाजपा और जनतादल की सरकारें रही हें ताज्जुब हे इतनी बढ़ी ग़लती पर यह सब सरकारें राजनितिक दल चुप केसे बेठे रहे और जिन अभियुक्तों को १० वर्ष की सजा होना चाहिए थी केवल २ वर्ष में ही उन्हें छोड़ दिया गया हे अब आप ही बताओ सभी विदेश में रहने वाले अपराधियों को पकड़ने के लियें सरकार रेड्कोर्नर नोटिस जारी करती रही हे लेकिन इस प्रकरण में मुख्य अभियुक्त को फरार रहने की छुट देने के पीछे सरकार का कोनसा फेक्टर रहा हे क्या भाजपा क्या कोंग्रेस सभी पार्टियों की सरकारें और नेता आज इस मामले में जनता की अदालत में कठघरे में खड़े हें लेकिन क्या करें यह तो बेशर्म हें इनका कुछ बिगड़ता ही नहीं। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...